भुवनेश्वर ने 3 विकेट लिए, वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे
नीतीश रेड्डी ने नाबाद 76 रन और ट्रेविस हेड 58 रन बनाए
आईपीएल- 17 के 50वें रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद ने यह जीत अपने नाम की। हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के नाबाद 76 रन और ट्रेविस हेड के 58 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन रियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की। रियान ने 77 रन और जायसवाल ने 67 रनों का योगदान दिया लेकिन राजस्थान की टीम 20 ओवर में 200 रन ही बना पाई। राजस्थान को आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी लेकिन भुवनेश्वर ने रोवमैन पोवेल को आउट कर हैदराबाद को जीत दिला दी।
टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 201 का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई। राजस्थान को अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे लेकिन रोवमैन पोवेल एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। यह हैदराबाद की आईपीएल में सबसे छोटी जीत है।
हैदराबाद पहुंची शीर्ष 4 में
राजस्थान की 10 मैचों में यह दूसरी हार है। हालांकि वह अंक तालिका में अभी भी शीर्ष पर बरकरार है। राजस्थान यदि यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दूसरी और 12 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम शीर्ष 4 में पहुंच गई है।