पेरिस ओलंपिक- 2024 का समापन समारोह भारतीय समयानुसार रात 12:30 से शुरू होगा
आज पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत के लिए 2 कांस्य जीतने वाली मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारत की मनु भाकर ने इस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते हैं। वह एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं। वहीं, भारतीय हॉकी टीम के दीवार माने जाने वाले पीआर श्रीजेश के प्रयासों से टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत दर्ज की। पेरिस ओलंपिक- 2024 का समापन समारोह भारतीय समयानुसार रात 12:30 से शुरू होगा।
आईओए ने अपने बयान में कहा कि “भारतीय ओलंपिक संघ को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पेरिस ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के साथ हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश संयुक्त ध्वजवाहक होंगे।”
बता दें कि श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह पहले ही घोषणा कर चुके थे कि पेरिस ओलंपिक के बाद वह संन्यास ले लेंगे। 36 वर्ष के श्रीजेश ने ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को मिले 13वें और लगातार दूसरे पदक के साथ अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया।
#manubhakar #parisolympic #hockey