भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

ब्रॉन्ज के लिए खेले गए मुकाबले में अमन ने पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 के अंतर से हराया

भारत ने पेरीस ओलंपिक में अब तक पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर सहित कुल छह मेडल जीते हैं

भारत के पदकों की संख्या में पहलवान अमन सहरावत ने बढ़ोतरी की है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 21 वर्षीय अमन ने ब्रॉन्ज के लिए खेले गए मुकाबले में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 के अंतर से हराया। अमन ने गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए थे।

अमन गुरुवार को पदक पक्का करने से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर सहित कुल छह मेडल जीते हैं। अमन ने इस मेडल को अपने दिवंगत माता-पिता और देश को डेडिकेट किया। अमन के पैरेंट्स बचपन में ही उन्हें छोड़कर चल बसे थे।

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अमन सहरावत ने कहा कि “मैं इस मेडल को अपने माता-पिता और देशवासियों को समर्पित करना चाहता हूं। मेरी नजर मेडल पर थी। मैं इस मैच में यह सोचकर उतरा था कि शुरू से विपक्षी पर दबाव बनाना है और उसपर मैं कामयाब हुआ।”

 

#amansehrawat #parisolymics2024 #bronzemedal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *