6 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 213 रुपये सस्ता होकर 68904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला
सोने-चांदी के भाव में आज फिरसे गिरावट आई है। मंगलवार 6 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 213 रुपये सस्ता होकर 68904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी की कीमत 506 रुपये प्रति किलो कम होकर अगला 78444 रुपये पर आ गई है। सोने-चांदी के ये रेट लेख आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। यह भी संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
दुनियाभर के इक्विटी मार्केट में तेज उतार-चढ़ाव के बीच कमोडिटी बाजार में भी कल तेज गिरावट दिखी थी। पिछले हफ्ते सोने-चांदी में मजबूती आई थी, लेकिन इस हफ्ते सोने चांदी के भाव मे गिरावट दिखाई दे रही है। कल ग्लोबल बाजारों में भारी उठापटक के बीच सोना बीते सत्र फिसल गया था। चांदी में 5.5% की गिरावट आई थी।
उल्लेखनीय है कि त्योहारी सीजन आ रहा है। साथ ही नवंबर से शादियां भी शुरू हो जाएंगी। इस साल मई-जून में शादी के मुहूर्त नहीं थे, इस वजह से बड़ी तादाद में शादियां नवंबर-दिसंबर में चली गई हैं। ऐसे में इस बार सोने की बिक्री के रिकॉर्ड टूट सकते हैं। यानी अभी सोने-चांदी की खरीदारी की जा सकती है। वहीं, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, दिसंबर तक ज्वेलरी, गोल्ड बार व सिक्के की मांग बढ़ेगी। 50 टन अतिरिक्त मांग पैदा हो सकती है। इससे सोने की कीमतों तेजी देखने को मिल सकती है।
#gold #silver #goldrates #silverrates #business