कार्रवाई के अंतर्गत बड़वाह टीआई और मोरटक्का चौकी प्रभारी एवं तीन आरक्षक सस्पेंड
खरगोन और खंडवा के एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी
मध्यप्रदेश में 1 जुलाई को मुख्यमंत्री के आदेशानुसार परिवहन चेक पोस्ट बंद करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। जिसका हर ओर से स्वागत हुआ है। अब खबर आई है कि मोरटक्का पुल के दोनों तरफ ट्रक वालों से हो रही अवैध वसूली के मामले में दोषी पाए जाने पर बड़वाह टीआई और मोरटक्का चौकी प्रभारी एवं तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इस खबर पर खरगोन और खंडवा के एसपी ने बताया जांच रिपोर्ट आने के बाद मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुल से वाहनों की आवाजाही संबंधी कमिश्नर के आदेश के पालन को लेकर एक्शन प्लान बनाया जा रहा है।
इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह ने बताया कि आदेश के परिपालन के बारे में खंडवा, खरगोन कलेक्टर और एसपी से चर्चा करने के बाद व्यवस्था बनाई जाएगी।
एसपी बोले- दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया ने बताया कि मोरटक्का चौकी प्रभारी शिवराम जाट और आरक्षक अंकित कुमार को निलंबित किया है। मामले की समग्र जांच का प्रभार एडिशनल एसपी को सौंपा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राय ने बताया पुल से वाहनों की आवाजाही में पुलिस की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा कि तय समयसीमा में भारी वाहनों की आवाजाही को नियमानुसार सुनिश्चित करने में जो व्यावहारिक कठिनाई है उसे दूर करने के प्रयास करेंगे। जहां तक अवैध वसूली का मामला है वह हरगिज नहीं होने देंगे। इस मामले में खंडवा पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति रहेगी। प्रशासनिक आदेशों का विधिवत परिपालन कराया जाएगा। इसी तरह खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बड़वाह टीआई निर्मल श्रीवास एवं दो आरक्षकों मुकेश सिरोले एवं शैलेंद्र सिंह को संस्पेंड कर दिया है। हालांकि, एसपी ने अधिकृत रूप से निलंबित कर्मचारियों के नामों को जाहिर नहीं किया है।