मध्य प्रदेश में अभी भी सामान्य से दो प्रतिशत कम हुई है बारिश
इंदौर समेत प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश जारी है। कहीं ज्यादा तो कहीं औसत से भी कम बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात भी निर्मित हो गए हैं। भारी बारिश से जहां नदियों के साथ बांधों का जल स्तर बढ़ गया है, वहीं निचले इलाकों में भी पानी भरने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। प्रदेश में अब तक एवरेज 13.8 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की करीब 38% है। हालांकि, अब तक की बारिश में यह 2% कम है।
मौसम विभाग ने आज जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। कल भारी बारिश के कारण दमोह, सिवनी, मंडला, सागर जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी। इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग समेत प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट है। लगातार हो रही बारिश से 24 घंटे में इंदिरा सागर, तिघरा, तवा, बरगी जैसे बड़े डैम में 3 से 6 फीट तक पानी बढ़ा है। बैतूल के सतपुड़ा, मंडला में नैनपुर के थावर और श्योपुर के डैम के गेट खोलना पड़े हैं।
इंदौर में कैसा रहेगा बारिश का हाल
इंदौर में आज सुबह से बादल छाए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री 27 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार आज शहर में तेज बारिश का अनुमान है।