इंदौर के विधायक मेंदोला ने उठाई यूपी जैसी मांग, विधायक गोलू शुक्ला ने भी किया समर्थन
विधायक मेंदोला ने लिखा- नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं
इंदौर। 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है। इस माह के पहले दिन से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों-ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं। यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही आदेश लागू करने की मांग उठ रही है। इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर इसे लागू करने का अनुरोध किया है। उधर विधायक का पत्र सामने आते ही कांग्रेस ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने अपने पत्र के जरिए कहा है कि किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं। मध्य प्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके इसलिए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश में हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे। इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और अधिक तीव्र गति से होगा, इसलिए मध्य प्रदेश में दुकानों के बाहर दुकानदार का नाम लिखा जाना चाहिए।
इंदौर में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने भी विधायक मेंदोला की इस बात का समर्थन किया। मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला द्वारा 22 जुलाई को महेश्वर में मां नर्मदा को अभिषेक कर उज्जैन में श्री महाकाल तक निकाली जाएगी। बता दें कि भाजपा विधायक गोलू शुक्ला एक बड़ी कावड़ यात्रा निकालते हैं और वे 22 वर्षों से यह यात्रा निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि व्यक्ति अपने घर के बाहर भी नाम की प्लेट लगाता है तो दुकान के बाहर नाम प्लेट लगाने में क्या हर्ज है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस संबंध में आदेश जारी कर चुके हैं। पूरे यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग की खाने पीने की दुकानों पर नियम लागू किया गया है। हर दुकानदार को दुकान के सामने अपना पूरा नाम लिखने के लिए कहा गया है। आदेश
जारी होने के बाद दुकानदारों ने पालन करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि योगी सरकार के इस फैसले का कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं। विरोधियों का कहना है कि सरकार हिंदू और मुस्लिमों में भेद कर रही है।