अमित शाह एमपी के 55 जिलों में PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे
शाह इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे। शाह एमपी के 55 जिलों में PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में कार्यक्रम होगा। 55 कॉलेजों को कुल 336 करोड़ रुपए के खर्च से बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अधोसंरचना विकास, भवन विस्तार, लैब उपकरण, पुस्तकालय, खेल की सुविधाएं रहेंगी।
इंदौर में 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इंदौर में 24 घंटे में 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इंदौर की रेवती में पौधरोपण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत कई वरिष्ठ मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि “गिनीज बुक के तयशुदा मापदंडों के तहत अभियान में काम किया जा रहा है।
पूजन के बाद शउरू हुआ। इसके तहत 13 जुलाई को शाम छह बजे से पंडितों की उपस्थिति में भूमिपूजन के साथ गड्ढे खोदने का काम शुरू किया गया था। योजना
के मुताबिक 12 घंटे गड्ढे खोदे जाएंगे और
14 जुलाई को सुबह छह बजे से वृक्षारोपण महाअभियान शुरू होगा। वृक्षारोपण के लिए बड़े पैमाने पर कटर, छोटे फावड़े आदि जरूरी समान की व्यवस्था की गई है।”
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “लोगों की सहायता के लिए बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों की टीम तैनात रहेगी। रेवती रेंज में वृक्षारोपण स्थल पर 100 कैमरे लगाए गए हैं। इन 100 कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। रेवती रेंज को 9 जोन और 100 सबजोन में विभाजित किया गया है। 51 लाख वृक्षारोपण और 11 लाख वृक्षारोपण के वर्ल्ड रिकॉर्ड की कल्पना 27 मई को की गई थी।”
उन्होंने कहा कि “46 दिनों की मेहनत और समर्पित लोगों की टीम की वजह से हम आज इस अहम मुकाम पर पहुंच गए हैं। यह विश्व का सबसे बड़ा जनभागीदारी का अनूठा कार्यक्रम है। आने वाले समय में यह इंदौर शहर और आसपास के इलाकों का बड़ा पिकनिक स्पॉट बनेगा। यहां पर मधुकामिनी के 9 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे पहाड़ी और आसपास उसके फूलों की खुशबू से वातावरण सुगंधित और सकारात्मक होगा।”