सोमवार सुबह नौ बजे राजभवन में रामनिवास रावत ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
विधायक रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे
फिलहाल मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में 4 पद रिक्त है, कांग्रेसी विधायक को मिल सकता है इनाम
भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले कई कांग्रेस विधायक और बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने भाजपा जॉइन की थी। अब भाजपा उन्हीं कांग्रेसी विधायकों को इनाम दे सकती है। मध्यप्रदेश में 8 जून को सीएम डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। सूत्रों से पता चला है कि इसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राजभवन में सुबह 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। रावत के अलावा अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।
वर्तमान में प्रदेश मंत्रिमंडल में 4 पद खाली हैं, जिन्हें भरा जाना है। वर्तमान में डॉ मोहन सरकार में 30 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं। हालांकि रावत को मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले विधानसभा की सदस्यता छोड़नी होगी।
बता दें कि श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी जॉइनिंग टोली के मुखिया नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में श्योपुर के एक कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ली थी। वहीं, छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक रहे कमलेश शाह ने 29 मार्च 2024 को विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन की थी। उन्होंने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने बीजेपी की सदस्यता ली थी।