आज विश्व कप अपने नाम करने उतरेंगी भारत और साउथ अफ्रीका की अजेय टीम

टी20 विश्व कप- 2024 का फाइनल मुकाबला आज रात 8 बजे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा

टीम इंडिया ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है, वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंचा है

टी20 विश्व कप- 2024 का उत्साह अब अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच चुका है। आज फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया है और तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। अफ्रीकी ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। दोनों ही टीमें यह फाइनल मैच जीतकर इतिहास रचना चाहती है।

आज टूर्नामेंट की 2 बेस्ट टीम होंगी आमने-सामने

बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला जाना है। एक तरफ अफ्रीका चोकर्स के दाग को मिटाते हुए अपना पहला विश्व कप फाइनल खेल रही होगी, दूसरी ओर भारत 10 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। टूर्नामेंट की 2 बेस्ट टीम आमने-सामने होंगी। भारत 2007 में टी20 का विश्व विजेता बना था, लेकिन उसके बाद यह टीम 17 सालों से चैंपियन बनने के इंतज़ार में हैं।

कोई भी जीते, बनेगा एक बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अपने सभी 7 मुकाबले जीते हैं और टीम को एक में भी हार नहीं मिली है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम भी अजेय है और टी20 विश्व कप में उसने लगातार 8 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। टी20 विश्व कप के इतिहास में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है जब किसी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा हो और खिताब जीत लिया हो। लेकिन इस बार दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय हैं। ऐसे में फाइनल मैच जो भी टीम जीतेगी। वह टूर्नामेंट में कोई भी मैच हारे बिना खिताब जीतेगी और टी20 वर्ल्ड विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा।

T20 विश्व कप 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ।

साउथ अफ्रीकी टीमः एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड डेवि मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

कब और कहां देख सकते हैं मैच

वेस्टइंडीज के समयानुसार यह मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। वहीं भारत में देख रहे लोग, फाइनल मैच को रात 8 बजे से लाइव देख सकते हैं। टीवी दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं Disney+ Hotstar पर मैच का लाइव स्ट्रीम भी उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *