प्रदेश सरकार ने फिलहाल 16 प्रमुख शहरों में 24 घंटे बाजार खोलने की मंजूरी दी है
मध्य प्रदेश देश में सातवां राज्य बन जाएगा, जहां 24 घंटे सातों दिन बाजार खुले रहेंगे
24 घंटे खुलेंगे बाजार, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख- सीएम मोहन यादव
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पूरे प्रदेश में 24 घंटे दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया है। इसको लेकर प्रदेश के शहरों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। अब रात को 11 बजे बंद होने वाली दुकान 24 घंटे के लिए खुली रहेगी। मध्य प्रदेश सरकार ने 16 प्रमुख शहरों में बाजारों और दुकानों को 24 घंटे खोलने की मंजूरी दे दी है। श्रम विभाग ने पूरा प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने भी इसे लेकर अपनी मंजूरी दे दी है। सीएम यादव ने अपने X हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “24 घंटे खुलेंगे बाजार, बढ़ेगा व्यापार, प्रदेश में दिन-रात खुलेंगे बाजार, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख।”
यह व्यवस्था लागू होने के बाद मध्य प्रदेश देश में सातवां राज्य बन जाएगा, जहां 24 घंटे सातों दिन बाजार खुले रहेंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने फिलहाल 16 प्रमुख शहरों में 24 घंटे बाजार खोलने की मंजूरी दे दी है। इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रीवा, मुरैना, कटनी, देवास, सतना, छिंदवाड़ा, दमोह, रतलाम, बैतूल और होशंगाबाद शामिल हैं। इन शहरों में 24 घंटे बाजार खुलने से न केवल स्थानीय व्यापारियों को बल्कि अन्य शहरों और राज्यों से आने वाले व्यापारियों को भी बहुत लाभ मिलेगा।
ग्राहक और व्यापारी, दोनों के लिए होगा बेहतर
प्रदेश के व्यापारियों के लिए 24 घंटे बाजार खोलने का निर्णय बहुत ही लाभदायक माना जा रहा है। व्यापारी अपने व्यवसाय को बिना किसी समय सीमा के चला सकेंगे। अभी तक सीमित समय के कारण कई व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था। इससे ग्राहक भी किसी भी समय अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकेंगे। ऐसे में ग्राहक और विक्रेता सभी को फायदा मिलने की उम्मीद है।
प्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
24 घंटे दुकान खुले रहने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसमें तीन शिफ्टों में 8 घंटे की मेहनत की जाएगी। साथ ही, रात के समय काम करने वाले कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधाओं और सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे।
सुरक्षा का रखा जाएगा खास ध्यान
बाजार 24 घंटे खुलने से सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठते हैं। सरकार ने इस दिशा में भी पुख्ता काम करने का आश्वासन दिया है। सभी संबंधित शहरों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी और सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी अधिक बढ़ाई जाएगी।
पब और शराब की दुकान को नहीं मिलेगी समय सीमा में छूट
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य रेस्टोरेंट, मॉल, होटल, बिजनेस सेंटर और IT से जुड़े दफ्तर 24 घंटे खोलने की मंजूरी दे दी है। लेकिन पब और शराब की दुकान का जो तय समय है, उसी हिसाब से बंद की जाएंगी। इनकी समय सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी।