न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया, हालांकि, दोनों ही टीमें सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई हैं
टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला। बारिश की वजह से यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा लॉकी फर्ग्यूसन की शानदार गेंदबाजी की हो रही है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल कर दिया। इस मैच में लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने चार ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए। हालांकि, दोनों ही टीमें सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई हैं।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने चार ओवर के स्पेल में एक भी रन नहीं दिया। पारी के चौथे ओवर में वह पहली बार बॉलिंग पर आए। फर्ग्यूसन ने अपनी पहली ही गेंद पर असद वाला को आउट कर दिया। इसके बाद छठे ओवर में भी उन्होंने रन नहीं दिया। फिर 12 ओवर में वह गेंदबाजी पर लौटे और रन दिए बिना एक विकेट लिया। अपने स्पेल के आखिरी ओवर में उन्होंने दो रन दिए लेकिन वह बाई के थे। बाई के रन गेंदबाज में नहीं जुड़ते।
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पुरुष टी20 विश्व कप के इतिहास में एक मैच में चार मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय टी20 में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।