ग्रुप ए से अमेरिका ने बनाई सुपर आठ में जगह
निराशाजनक रहा पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन
अमेरिका और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में खेला जाना वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका और तमाम कोशिशों के बावजूद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। अमेरिका को मैच रद्द होने से जहां फायदा हुआ और ग्रुप- ए से भारत के बाद वह सुपर आठ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। अमेरिका की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने उतरी थी और उसने इतिहास रच दिया। वहीं, पाकिस्तान का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया।
भारत है शीर्ष पर
ग्रुप-ए में भारत तीन मैचों में तीन मैच जीतकर छह अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि अमेरिका के पांच अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और अगर वह अपना अंतिम ग्रुप मैच जीत भी लेती है तो उसके चार अंक ही होंगे। आयरलैंड तीन मैचों में दो हार के साथ सबसे नीचे स्थान पर है और उसका सफर भी अब समाप्त हो गया है। वहीं, कनाडा की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर ग्रुप में चौथे स्थान पर है।
2009 के बाद पाकिस्तान नहीं बन सका है चैंपियन
पाकिस्तान की शुरुआत इस टी20 विश्व कप में अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले अमेरिका तथा रविवार को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था, जबकि भारत ने न्यूयॉर्क में खेले गए रोमांचक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को छह रन से मात दी थी। पाकिस्तान की टीम 2009 में चैंपियन बनकर उभरी थी, लेकिन तब से वो अब तक कभी इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है। पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भी निराशाजनक रहा था और वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी और अब टीम टी20 विश्व कप में भी ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी।
#T20worldcup204