एडिशनल कमिश्नर नगर निगम पर कार्रवाई की मांग…
एमजी रोड थाने पर चल रही है पूरे मामले की जांच, पुलिस ने 13 आरोपियों को किया है गिरफ्तार
इंदौर निगम घोटाला लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है और इसी के तहत नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा के नेतृत्व में कांग्रेस परिषद द्वारा रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एडिशनल डीसीपी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है और ज्ञापन में एडिशनल कमिश्नर नगर निगम वीरभद्र शर्मा पर कार्रवाई की मांग की गई है। पूरे मामले में पुलिस एमजी रोड थाने पर निगम द्वारा 6 प्रकरण दर्ज कराए गए हैं जिसमें 15 आरोपी बनाए गए हैं। इनमें से पुलिस ने 13 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है और फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिनमें अधिकांश ठेकेदार शामिल है। सीमा सोलंकी वार्ड क्रमांक 76 की पार्षद ने बताया कि नगर निगम के फर्जी घोटाले को लेकर अपर आयुक्त को आरोपी बनाने के बाबत हमने आवेदन दिया है। ड्रेनेज घोटाले के आरोपियों में एक अपर आयुक्त भी है। हमारी मांग है कि इन्हें भी गिरफ्तार किया जाए ताकि जनता के सामने काला सच उजागर हो सके।