टी20 विश्व कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से, रात 8 बजे से शुरू होगा मैच
टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है
भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा और पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी
आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 में आज 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने जा रहा है। न्यूयॉर्क में होने वाले इस महामुकाबले पर सभी की नज़रे टिकी हुई हैं। भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम जो कि अमेरिका से हारकर निराश है वह भारत से जीतकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं, बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
12 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम ने 8 मैच जीते हैं
टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम आगे रही है। इसमें टीम इंडिया ने 8 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 में ही जीत मिली है। पाकिस्तान टीम ने अभी तक नसाउ स्टेडियम में कोई मैच नहीं खेला है। पाकिस्तानी टीम गुरुवार की रात ही यहां पहुंची है। उन्हें हालात के अनुरूप ढलने का मौका नहीं मिल सका है, जिसका उन्हें नुकसान हो सकता है। भारत से हारने पर सुपर आठ स्टेज में उसके प्रवेश की राह लगभग असंभव हो जाएगी।
ये रही भारत और पाकिस्तान की टीम
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान टीमः बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, उस्मान खान।