24 मई को 24 कैरेट सोना 798 रुपए सस्ता होकर 72,028 पर आ गया
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना अपने एक हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया
इंदौर। पिछले दिनों की अपेक्षा अब सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। अनुमान है कि अगले हफ्ते भी कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार शुक्रवार यानी 24 मई को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 798 रुपए सस्ता होकर 72,028 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना अपने एक हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। 1 किलो चांदी 293 रुपए सस्ती होकर अब 89,762 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इंदौर में भी सोना 1400 रुपए और चांदी 2200 रुपए कम हुई है।
पिछले वर्ष 8 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ था सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 8,676 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 72,028 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं, 1 किलो चांदी के दाम 73,395 से बढ़कर 89,762 रुपए पर पहुंच गए हैं।
अभी और भी गिरेंगे दाम
जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है। यानी आने वाले दिनों में लोगों के पास सोने-चांदी में खरीदारी करने का एक अच्छा अवसर रहेगा। बता दें कि पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है।
#goldrates #silverrate #businessnews