मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
सीबीआई ने नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में 23 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया और 13 लोगों को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने इंदौर, भोपाल, रतलाम समेत अलग-अलग जगह पर एक साथ छापामारी कर कार्रवाई की
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली की स्पेशल सीबीआई टीम ने शनिवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इंदौर, भोपाल, रतलाम समेत अलग-अलग जगह पर एक साथ कार्रवाई करते हुए रात में ही छापामारी की। गौरतलब है कि नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में कॉलेज की सही रिपोर्ट पेश करने की एवज में सीबीआई निरीक्षक राहुल राज ने रिश्वत मांगी थी, जिसे दिल्ली सीबीआई ने 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।
सीबीआई द्वारा नर्सिंग घोटाला मामले में चार शहरों में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 31 ठिकानों पर छापे मारे गए, जिसमें 23 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया जबकि 13 लोगों को गिरफ्तार कर 2.33 करोड रुपए जप्त किए। बता दें सीबीआई ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो सीबीआई अफसर, दो प्रिंसिपल और दलाल शामिल है। सभी आरोपियों को 29 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
नियमित दलालों के साथ बैठक करता था राहुल राज
निरीक्षक राहुल राज को सीबीआई ने बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार सीबीआई निरीक्षक राहुल राज बिचौलियों के साथ नियमित संपर्क में रहता था ताकि अलग-अलग नर्सिंग कॉलेज प्रमुखों के साथ सीबीआई निरीक्षण की समय सारणी साझा की जा सके। ताकि कॉलेज की कमियों के अनुसार रिश्वत की राशि तय की जा सके और मापडंडों पर खरे नहीं उतरने वाले कॉलेज की सूटेबल रिपोर्ट प्रदान की जा सके। राहुल राज नियमित दलालों के साथ बैठक करता था
2022 में शुरू हुई थी जांच
अक्टूबर 2022 में हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच शुरू हुई। शुरुआती जांच में कई नर्सिंग कॉलेज में व्यापक अनियमितताएं सामने आई, जिसके बाद हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश के सभी 364 नर्सिंग कॉलेज की व्यापक जांच का आदेश दिया। यह कॉलेज अनिवार्य मानकों को पूरा नहीं करते थे फिर भी मंजूरी पाने में कामयाब रहे। हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने निरीक्षण दल बनाए जिसमें उसके अपने अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ और भूमि रिकॉर्ड अधिकारी शामिल थे।
#CBI #MPnursingcollegescam