मोहन सरकार विफलताओं से परिपूर्ण होकर “कर्ज, क्राइम और करप्शन” का पर्याय साबित हुई है- जीतू पटवारी

पटवारी बोले- प्रशासन हठधर्मिता कर सकता है। उसको लेकर हम सभी जगह प्रभारी भेजेंगे

भोपाल में आयोजित की गई कांग्रेस के सभी लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक

संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस प्रदेश में मंथन कार्यक्रम चलाएगी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ ही मध्य प्रदेश में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद पहली बार सोमवार को भोपाल में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक हुई। इस बैठक में मतगणना के दिन रखी जाने वाली सावधानियां और काउंटिंग एजेंट को प्रशिक्षण देने पर चर्चा की गई। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से बड़े नेताओं को अवगत कराया। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में मंथन कार्यक्रम चलाएगी। इस कार्यक्रम के तहत आगामी नगर निकाय, पंचायत और अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयारी की जाएगी। कांग्रेस के सभी नेता ब्लॉक लेवल पर जाकर बूथ लेवल वर्कर्स से लेकर मंडलम सेक्टर ब्लॉक के पदाधिकारी से चर्चा करेंगे। इसके बाद स्टेट लेवल पर वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी।

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि सभी प्रत्याशियों ने मतगणना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। कई भावनाएं व्यक्त की है। प्रशासन हठधर्मिता कर सकता है। उसको लेकर हम सभी जगह प्रभारी भेजेंगे। मैं मानता हूं भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा है, वह टोटल बेईमानी है।

जीतू पटवारी ने मांगा मुख्यमंत्री मोहन यादव से जवाब

जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश की मोहन सरकार को 160 दिन पूर्ण हो चुके हैं, जो विफलताओं से परिपूर्ण होकर “कर्ज, क्राइम और करप्शन” का पर्याय साबित हुई है! मेरा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि आपकी पार्टी ने जो “मोदी की 5 गारंटी” दी थी उनका क्या हुआ? जनता के सामने स्पष्ट करें।

जितेंद्र सिंह बोले- बीजेपी ने धर्म और जाति का कार्ड चुनाव में खेला है

प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बैठक से यह निकलकर सामने आया कि केंद्र और राज्य सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। बीजेपी ने धर्म और जाति का कार्ड चुनाव में खेला है। बीजेपी वोटर को डरा रही थी। योजना बंद करने की धमकी मतदाताओं को भाजपा ने दी थी।

कमलनाथ बोले- विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रशासन का दुरुपयोग किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनने वाली थी। तमाम सर्वे, फीडबैक, पत्रकारों के आंकलन में कांग्रेस की सरकार बन रही थी। लेकिन बीजेपी ने प्रशासन का दुरुपयोग किया। इस वजह से हमारी सरकार नहीं बन पाई। उन्होंने आगे कहा कि मतदान के बाद कांग्रेस का अच्छा परिणाम आने वाला है। आम जनता कांग्रेस के साथ है। छिंदवाड़ा से लेकर हर सीट तक जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अजय सिंह बोले- मेरा तेरा वाली भावना वाले लोग नहीं चाहिए

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि पीसीसी की टीम में अभी तीन-चार हजार लोग थे। पीसीसी का जो संविधान है उसके अनुसार सीमित संख्या में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन होना चाहिए। मेरा तेरा वाली भावना नहीं जो कांग्रेस के लिए काम कर रहा है, उसका ध्यान रखा जाना चाहिए। बिना जानकारी के नियुक्तियां कर दी जाती है, जिनकी नाराजगी दूर करने के लिए पद दिए जाते हैं, चुनावों में वही लोग काम नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *