बिभव कुमार ने दर्ज कराई अपनी शिकायत, बोले- बिना अनुमति सीएम आवास में दाखिल हुई मालीवाल

सीएम के PA बिभव कुमार के खिलाफ स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप दर्ज है

बिभव ने स्वाति पर जबरदस्ती सीएम हाउस में दाखिल होने और हंगामा करने का आरोप लगाया

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक दिन पहले बदसलूकी और मारपीट केस में अरविंद केजरीवाल के पिए बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। अब बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि स्वाति मालीवाल जबरदस्ती सीएम आवास में दाखिल हुई और रोके जाने पर हंगामा खड़ा किया और स्टाफ को गाली दी।

दिल्ली पुलिस ने किया सीएम आवास में सीन रीक्रिएट

दिल्ली पुलिस द्वारा सीएम आवास में सीन रीक्रिएट किया गया। पुलिस स्वाति को लेकर शुक्रवार को शाम को 6:30 बजे सीएम आवास पहुंची थी। ताकि पता चल सके कि 13 मई को क्या-क्या हुआ था। इसके बाद स्वाति ने एक्स पर एक पोस्ट करके दावा किया कि सीएम हाउस के अंदर सीसीटीवी से छेड़छाड़ की जा रही है

बिभव कुमार ने शिकायत में क्या बताया

आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट X पर भी कल बिभव कुमार की शिकायत को पोस्ट किया गया था। बिभव कुमार ने शिकायत में 13 मई के घटनाक्रम का जिक्र किया। स्वाति ने 13 मई की सुबह 8:40 पर सीएम आवास में जबरन घुसने की कोशिश की। वेटिंग एरिया में पहुंचने के बाद स्वाति ने चिल्लाना शुरू कर दिया। 9 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में घुसीं। 9:20 बजे मैं पहुंचा तो मालीवाल की एंट्री की जांच की। 9:22 पर मैंने देखा कि मालीवाल सीएम हाउस के ड्राइंग रूम में बैठी है। मैंने उन्हें विनम्रता पूर्वक बाहर जाने को कहा। इस पर स्वाति चिल्लाने लगी और कहने लगी तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई एक एमपी को रोकने की। तुम्हारी औकात क्या है। स्वाति ने सीएम आवास में अंदर घुसने की कोशिश की तो मैं उनके सामने खड़ा हो गया। स्वाति ने मुझे धक्का दिया और चिल्लाती रही। इसके बाद वह गुस्से में सोफे पर बैठ गई। पीसीआर को कॉल कर दिया और मुझ पर गलत आरोप लगाने लगी। स्वाति ने मुझसे कहा मैं तुझे देख लूंगी। मैं तुझे ऐसे झूठे केस में फंसाऊंगी कि तुझे जिंदगी भर जेल में डलवा दूंगी। लगभग 9:24 पर मैंने सिक्योरिटी को सीएम हाउस में अंदर बुलाया। 9:25 पर सिक्योरिटी अंदर आई और स्वाति मालीवाल से सीएम आवास छोड़ने के लिए रिक्वेस्ट करने लगी। इस पर स्वाति ने सिक्योरिटी को धमकी दी। करीब 9:35 पर स्वाति मालीवाल सीएम हाउस से बाहर निकल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *