कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच चुकी है
सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने से दिल्ली कैपिटल्स दौड़ से बाहर हो गई है
बारिश के कारण हैदराबाद और गुजरात का मैच रद्द हो गया और इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। बारिश ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के प्लेऑफ का टिकट दिला दिया। हैदराबाद के अब 15 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अपना स्थान सुरक्षित मार चुके हैं।
स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शक मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन बारिश इतनी हुई कि हैदराबाद और गुजरात के मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। एक समय बारिश रुकने के बाद अंपायरों ने रात 8 बजे टॉस और 8:15 बजे मैच शुरू करने का फैसला किया था। लेकिन टॉस के समय से पहले ही फिर बारिश आ गई इसके बाद लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। वहीं, गुजरात का यह लगातार दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। इससे पहले उसका कोलकाता के खिलाफ भी मैच रद्द हुआ था।
आईपीएल की अंक तालिका में कोलकाता पहले और राजस्थान दूसरे स्थान पर बरकरार है। हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने से दिल्ली कैपिटल्स दौड़ से बाहर हो गई है। दिल्ली के 14 मैचों में 14 अंक है और उसके सभी मैच खत्म हो गए हैं। हैदराबाद ने 2020 के बाद प्लेऑफ में पहली बार अपनी जगह बनाई है। जबकि टीम कुल सातवीं बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है।