जॉनी बेयरस्टो और रिली रूसो ने की शानदार बल्लेबाजी
अंक तालिका में चेन्नई चौथे और पंजाब सातवें नंबर पर
ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंद पर बनाए 62 रन
आईपीएल के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से उसी में मैदान में 7 विकेट से हरा दिया। जॉनी बेयरस्टो और रिली रूसो की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने अपने नाम जीत दर्ज की। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को भी मात दी थी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 48 गेंद पर 62 रनों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 30 गेंद पर 46 रन और रिली रूसो ने 43 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।
हार के बावजूद चेन्नई की टीम 10 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। जबकि पंजाब को दो मैच जीतने से फायदा हुआ है और टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है। इसी के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है। चेन्नई और पंजाब दोनों ने ही 10-10 मैच खेल लिए हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को अगले 4 मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे प्रभसिमरन सिंह को रिचर्ड ने आउट किया। रिचर्ड का आईपीएल का यह पहला विकेट है। प्रभसिमरन तेरा रन बनाकर आउट हुए इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और रिली रूसो ने दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर पंजाब को संभाला। बेयरस्टो अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तभी शिवम दुबे ने उन्हें आउट कर पंजाब को दूसरा झटका दिया। शिवम इस सीजन में पहली बार गेंदबाजी के लिए उतरे और उन्होंने बेयरस्टो का विकेट लिया। बेयरस्टो 46 रन बनाकर पेवेलियन लौटे।