फिल सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रन बनाए
वरुण चक्रवर्ती ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए
आईपीएल- 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया। ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाएं। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 157 रन बनाए। इस मैच में फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने कोलकाता को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, फिल सॉल्ट ने 26 गेंद में शानदार अर्धशतक लगाया। यह उनके बल्ले से इसी सीजन का चौथा अर्धशतक है। सॉल्ट ने 33 गेंद का सामना किया और 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया।
वरुण चक्रवर्ती रहे मैच के हीरो
कोलकाता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 16 रन दिए और तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसमें कुशाग्र के साथ विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के विकेट भी शामिल रहे। चक्रवर्ती की गेंदबाजी के चलते टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही दिल्ली बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 153 रन ही बना सकी। वरुण प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
कोलकाता दूसरे नंबर पर बरकरार
कोलकाता की टीम 9 मैच में 6 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। इस जीत के साथ उसने प्लेऑफ का दावा मजबूत कर लिया है। वहीं, दिल्ली के पास यह मैच जीतकर टॉप 2 में एंट्री का मौका था। लेकिन टीम को हार मिली और अब अगले दौर में पहुंचने के लिए उसकी अन्य टीमों पर निर्भरता बढ़ गई है। गौरतलब है कि कोलकाता ने दिल्ली को इस सीजन में दूसरी बार हराया है।