विधानसभा के अंदर और बाहर हुआ भारी हंगामा, परिवहन घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का सदन से वॉक आउट

कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के लुक में विधानसभा पहुंचे

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा- सोना और पैसा किसका है यह अब तक पता नहीं

मंत्री विश्वास सारंग बोले- कांग्रेस फोटो खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में हर दिन माहौल गर्मा रहा है। आज कांग्रेस विधायकों ने भारी हंगामे के साथ सदन से वॉक आउट कर दिया। सदन के बाहर भी कांग्रेस का प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस ने कहा कि उठो कुंभकर्ण, जनता परेशान है। उठो कुंभकर्ण, प्रदेश बेहाल है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने सरकार की कुंभकर्णी निद्रा के विरोध में विधानसभा सदन में भी प्रदर्शन किया। सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता हेमंत कटारे और विधायक प्रताप ग्रेवाल ने ध्यानाकर्षण के दौरान परिवहन विभाग के चेक पोस्ट और चेक नाकों में अवैध वसूली का मुद्दा उठाया।

बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। सदन में कांग्रेस विधायकों ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले की सीबीआई जांच की मांग की। सीबीआई जांच की मांग के बीच ही स्पीकर ने दूसरे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को बुलाया। इस पर कांग्रेस विधायक, नेता प्रतिपक्ष के टेबल के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। फिर सदन से वॉक आउट कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार का जवाब चार पन्नों में हैं। उसमें कहां गया उसका मतलब है अब नहीं होगा। क्या अधिकारी को हटाना ही भ्रष्टाचार खत्म करना है। क्या पिछले ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने घोटाला नहीं किया होगा। विभाग के एसीएस से जवाब तलब किया, केंद्रीय एजेंसियां आकर कार्रवाई कर रही है। गाड़ी, फॉर्म हाउस किसकी है? सब पता है लेकिन सोना और पैसा किसका यह अब तक पता नहीं।

आज विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि 2016 में तत्कालीन परिवहन मंत्री ने सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा था। मंत्री के निर्देश के आधार पर ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई थी। सौरभ शर्मा का नियुक्ति पत्र मेरे पास है, इस नियुक्ति पत्र में लिखा है निज सहायक माननीय मंत्री जी सूचनार्थ यह मंत्री कौन थे पता लगाया जा सकता है।

परिवहन मंत्री उदय प्रताप ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर अनीयमितताओं को लेकर सौरभ शर्मा के ठिकाने और ऑफिस पर छापेमारी की गई। एक करोड़ नगद और 20 करोड रुपए की अचल संपत्ति को जप्त किया गया। सौरभ शर्मा और तिवारी, शरद जायसवाल चेतन सिंह को आरोपी बनाया गया है। लोकायुक्त के साथ केन्द्रीय जांच एजेंसियां भी जांच कर रही हैं।

कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के लुक में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की। इस प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस फोटो खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *