इंदौर की गेर की दुनिया में रही धूम, लाखों लोगों ने लिया उत्साह का आनंद, विदेशियों ने भी की शिरकत

इंदौर में रंग पंचमी पर अलग ही उत्साह देखने को मिला। इस दिन इंदौर में विश्व प्रसिद्ध गेर और चल समारोह निकाला जाता गया। चारों ओर रंग-गुलाल का माहौल रहा। कहीं नगर निगम के फायर फाइटर वाहन बौछार करते रहे तो कहीं झांकियां मन मोहती रही। विचित्र वेशभूषा में लोग रंग पंचमी मनाने निकले। हर बार की तरह इस बार भी इंदौर की रंग पंचमी में गजब का उत्साह देखने को मिला। विदेशियों ने भी गेर में शिरकत की।

गेर का उत्साह सभी के लिए आनंददायक रहा। लेकिन दुखद घटना यह हुई कि इंदौर की गेर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह न सिर्फ उस व्यक्ति के परिवार के लिए बल्कि हर एक इंदौरवासी के लिए बहुत दुखद घटना है। इस घटना की वजह से सीएम मोहन यादव ने गेर में शामिल होने का अपना दौरा रद्द किया।

बता दें कि इंदौर में 75 साल से चले आ रहे इस पारंपरिक आयोजन की फाग यात्रा में झांकियां भी शामिल की गई थी। ब्रज की लठ्ठमार होली, रासरंग, श्रीकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। राजवाड़ा क्षेत्र के टोरी कॉर्नर से सुबह 10:30 बजे गेर निकाली गई। इंदौर में गेर की परंपरा होलकर राजवंश के समय से चली आ रही है। इस दिन होलकर राजवंश के लोग आम जनता के साथ होली खेलने निकलते थे। होलकरों ने समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर त्योहार मनाने के उद्देश्य से ये परंपरा शुरू की थी। गेर में टैंकरों से रंग और पानी की बौछार की जाती है। वहीं, तोपों से गुलाल उड़ाया जाता रहा है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि रंगपंचमी के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैं आज इंदौर के विश्वप्रसिद्ध गेर कार्यक्रम में शामिल होने आया था। परंतु यहां गेर उत्सव के दौरान एक दुखद घटना हुई है, जिसमें एक बंधु ट्रैक्टर से टक्कर में घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है। इस हादसे के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, मैं अपने इंदौर में रंगपंचमी के कार्यक्रम को स्थगित करता हूँ। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹4 लाख देने की घोषणा करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *