इंदौर। गुरूवार सुबह क्लॉथ मार्केट में भीषण आग लग गई, जिस वजह से इलाके में भगदड़ मच गई। आग की सुचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। आग की चपेट में कई दुकानें आई है। आशंका है कि इस आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है।
सुचना मिलते ही पहुंची दमकल की गाड़िया
जानकारी के अनुसार सुबह 5:30 बजे दुकान में आग लगी एक घंटे बाद चौकीदार ने आग की लपटे देखी तो दमकल को सुचना दी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आग किस दुकान से लगी लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ है। आग में 15 दुकान जल गई। अनुमान है कि इस घटना में कम से कम 5-6 करोड़ का नुकसान हुआ है।
संकरी गलियों ने बढ़ाई मुसीबत
आग पर काबू पाने में समय लगने के कारण नुकसान और ज्यादा हो गया। संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण दमकल की गाड़िया अंदर नहीं जा पा रही थी। स्थानीय लोगों की सहायता से पानी के पाइप को डालकर आग को नियंत्रित किया गया। दुकानों में कपड़े होने के कारण काफी समय तक धुआं बना रहा। अभी स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया गया है। इसके नुकसान और कारण की जांच अभी जारी रहेगी।
हेमा माकीजा अध्यक्ष, कपड़ा मार्केट ने बताया कि कम से कम 15 दुकानें जलकर खाक हो गई है। कम से कम 5 से 7 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। चैनल गेट बंद थे, ताले खोलने में दिक्कतें आई। जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ठ होगी।