इंदौर। साफ-सफाई में अव्वल होने के साथ ही इंदौर अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी में भी नंबर वन बनने वाला है। राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। परिवहन विभाग के अनुसार अप्रैल 2023 से जनवरी 2025 तक मध्य प्रदेश में 1 लाख 98 हज़ार 944 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर हुए हैं जिसमें से 47,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन इंदौर के हैं।
इंदौरवासी खरीद रहे लाखों की इलेक्ट्रिक कारें
इंदौर में खरीदे गए इलेक्ट्रिकल व्हीकल में 8 लाख की इलेक्ट्रिकल कार से लेकर 3 करोड़ की कीमत की सुपर इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। शहर न सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में बल्कि इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल होने वाले “कॉपर लग” को बनाने में भी सबसे आगे है।
कंपनी लॉन्च कर रही नए इवी वाहन
जानकारी के अनुसार इस साल इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑटोमोबाइल सेक्टर में 15% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इसका कारण यह है कि लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही है और उनकी काफी अच्छी डिमांड भी मार्केट में बन रही है। आने वाले समय में कुछ और कंपनियां भी अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल के मॉडल बाजार में लॉन्च करने वाली है। इसके लिए ऑटोमोबाइल डीलर के पास जानकारी आनी भी शुरू हो गई है। हालांकि काफी लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर है लेकिन इसका असर पर्यावरण और लोगों की जेब पर होता है इसलिए लोगों की रुचि इको फ्रेंडली वाहन की तरफ ज्यादा बढ़ रही है।
ट्रेवल टेक कंपनी कर रही एमपी में इन्वेस्ट
कुछ समय पहले भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बड़ी घोषणा की गई थी। इसके अनुसार ऑनलाइन ट्रेवल टेक प्लेटफॉर्म इज माय ट्रिप इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण के लिए 200 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी की योजना इस साल प्रदेश में 500 ई-बस उतारने की है। वहीं अगले साल इनकी संख्या बढ़कर 1000 हो जाएगी।
इंदौर में चल रही 70 ई-बसें
पर्यावरण सुधार और लोगों की सुविधा के लिए इंदौर में प्रधानमंत्री ई-सेवा बस योजना के तहत डेढ़ सौ नई बस देने की भी घोषणा की गई है। वहीं, मोहन सरकार ने अपने पिछले साल के बजट में इंदौर में लोक परिवहन के लिए ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर भी जोर दिया था। इंदौर में अभी प्रशासन द्वारा चलाई जा रही बसों में से 70 से अधिक बसें इलेक्ट्रिक है। इन बसों के लिए अलग से चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं।
शहर में बन रहे इवी के कॉपर लग
इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदी के अलावा इसमें उपयोग किए जाने वाले कॉपर लग को बनाने में भी इंदौर सबसे आगे है। इंदौर में बनने वाला कॉपर में लगी लिथियम आयन बैटरी को कर से लिंक करता है जिससे बैटरी में पैदा हुई ऊर्जा कार में पहुंचती है और कार को स्पीड मिलती है इसके बिना बैटरी को ऊर्जा नहीं मिलेगी और कार भी नहीं चल पाएगी।
सरकार दे रही इवी की खरीदी पर जोर
गौरतलब है कि सरकार मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन को मॉडल इलेक्ट्रिसिटी के रूप में डेवलप करने की योजना पर काम कर रही है। इन शहरों में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने पर सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है। इसके लिए ई व्हीकल में रजिस्ट्रेशन के लिए 15 से 80% की छूट जैसे ऑफर भी दिए जा रहे हैं।