आज तय होगा दिल्ली का सरताज, एक करोड़ से ज्यादा लोग करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग

1.56 करोड़ लोग आज शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे

70 विधानसभा क्षेत्र में 13,766 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

आम आदमी पार्टी ने किया हैट्रिक लगाने का दावा

नई दिल्ली। आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि भारत की राजधानी के सिंहासन पर कौन बैठेगा। आज का दिन जनता के साथ सभी पार्टियों के लिए भी काफी विशेष है। पिछले दो चुनाव में जीत हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि वह इस बार हैट्रिक लगाएगी। वहीं, भाजपा का दावा है कि इस बार वह दिल्ली की सत्ता हासिल करेगी। इस बार कई नेता अपने दल बदल कर दूसरी पार्टियों में भी गए हैं इसलिए यह जानना रोमांचक होगा की दिल्ली की सत्ता कौन जीतेगा।

एक करोड़ से ज्यादा लोग करेंगे मतदान

5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। 1.56 करोड़ मतदाता अपने नेता का चुनाव करेंगे। सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी जिसमें 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। 8 फरवरी को मतदान के रिजल्ट सामने आ जाएंगे। साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 विधानसभा सीट जीती थी। वहीं भाजपा सिर्फ 8 सीटों तक सिमट के रह गई थी। वहीं, 2020 में कांग्रेस दूसरी बार दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

शीशमहल बनने के लिए पैसे खर्च कर रही आप सरकार

चुनाव से एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक निवास शीश महल का मुद्दा जनता के बीच उठाया। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर करोड़ों रुपए खर्च किए। प्रधानमंत्री ने कहा हमने जो अलग-अलग कदम उठाए उनसे लाखों करोड़ों रुपए की बचत हुई लेकिन उन पैसों का प्रयोग हमने शीश महल बनाने के लिए नहीं किया उन पैसों से हमने देश बनाया है। केजरीवाल का नाम लिए बिना उन्होंने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कुछ नेताओं का फोकस जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचने पर है।

चुनाव के पहले बढ़ी पुलिस की चौकसी

चुनाव से पहले पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है। हथियारों शराब एवं नशीले पदार्थों की तस्करी सहित अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर व कार्रवाई भी हुई है। दिल्ली पुलिस ने अब तक 469 अवैध हथियार और 513 कारतूस जप्त किए हैं। वहीं, 491 लोगों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक हज़ार से ज्यादा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज हुए

चुनाव से पहले दिल्ली में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1000 से भी ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने इन मामलों के सिलसिले में 34250 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामले 7 जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर 3 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने के बीच दर्ज किए गए।

चुनाव आयोग से मिले केजरीवाल

चुनाव से एक दिन पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम आयोग से मिलकर आ रहे हैं। उन्होंने हमें बताया कि सामान्य तौर पर साइलेंट पीरियड में चुनाव आयोग नहीं मिलता है। हम चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा करते हैं। हमने चुनाव आयोग को ऐसे मामले बताएं जिसकी वजह से जगह-जगह हिंसा हो रही है, गुंडागर्दी हो रही है। कैसे पुलिस का इस्तेमाल करके गुंडागर्दी करवाई जा रही है।

गुंडागर्दी की वजह से वोट नहीं दे पाएगी जनता

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि इन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए वह सभी कदम उठाएंगे। हमने यह भी बताया कि बहुत बड़े स्केल के ऊपर वाटर सप्रेशन हो सकता है। इस गुंडागर्दी की वजह से, पुलिस की गुंडागर्दी और बीजेपी की गुंडागर्दी की वजह से कई जगह ऐसा हो सकता है कि लोग डर के मारे घर से वोट डालने ना निकले। चुनाव आयोग ने कहा है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि लोग घर से निकल सके। केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह आशंका है कि बड़े स्तर के ऊपर आज रात को पैसे देकर या डरा कर लोगों की उंगली पर कई लिंक लगा दी जाएगी जिससे वह कल वोट ना डाल सके इसके ऊपर भी चुनाव आयोग ने समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

पारदर्शिता से होंगे चुनाव के सभी काम

अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए पारदर्शिता के साथ अपने काम में जुटे हुए हैं। पुलिस और सभी एजेंसियों को बिना गतिरोध पैदा हुए चुनाव की पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कहीं गतिरोध होता है तो कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *