मध्य प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि गुंडे और बदमाशों के हौसले को हवा लग गई है। अब वे आम से लेकर खास लोगों को भी धमकाने लगे हैं। प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया के माध्यम से मिली इस धमकी से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। इस धमकी के तहत आरोपी ने मंत्री विजय शाह को जान से मारने की बात कही है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, वायरल हो रही कॉल रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकेश दरबार के खिलाफ हरसूद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा था कि- “हरसूद विधायक 176 तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा, बच सके तो बच।” इसी के साथ आरोपी के कुछ ऑडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो मंत्री को जान से मारने की बात करता हुआ सुनाई दे रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।