भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच दोपहर ढाई बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अजेय चल रही भारतीय टीम के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती है। इसी कंगारू टीम ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत का विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ा था अब एक बार फिर रोहित शर्मा की टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
भारतीय टीम 2011 के बाद आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में कभी कंगारुओं को नहीं हरा पाई है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने मुश्किल चुनौती होगी। इस मैच में खुद कप्तान रोहित और विराट कोहली भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे। इन दोनों का बल्ला चला तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है।
भारत ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतने में सफल रहा। भारतीय टीम ने सबसे पहले बांग्लादेश को हराया और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इसके बाद रविवार को आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल कर ग्रुप चरण का अंत शीर्ष पर रहकर किया। भारत ने तीनों ही मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना दम दिखाया और अब उसके और खिताब के बीच दो जीत का फासला रह गया है।