कुछ दिन पहले ही अवैध वसूली और भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीएम ने लिया था चेक पॉइंट बंद करने का बड़ा फैसला
इंदौर। हनुमना आरटीओ चेकपॉइंट पर ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली और मारपीट का मामला पहले भी सामने आया है। वसूली से नाराज ट्रक ड्राइवर ने तुरंत पुलिस थाने जाकर शिकायत की। इसके खिलाफ ट्रक एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। दर्ज शिकायत के आधार पर अब आरटीओ कर्मचारी और प्रभारी रवि मिश्रा को निलंबित किया गया है।
रसीद मांगने पर की मारपीट
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही ट्रक एक चालक रीवा से हुनमना की और जा रहा था। मसुरिहा टोल प्लाजा पहुंचने पर आरटीओ कर्मचारियों ने उसे रोककर कागजात लिए और अवैध एंट्री वसूली की मांग की। पैसे देने के बाद जब ट्रक ड्राइवर ने रसीद मांगी तो आरटीओ कर्मचारी भड़क गए और उससे मारपीट की।
ट्रक चालकों में आक्रोश
इस मामले के बाद ट्रक चालकों में भारी आक्रोश था। एफआईआर दर्ज करवाने के लिए ट्रक ड्राइवर और चालक थाने भी पहुंचे और 7 घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन ज्यादा बढ़ने पर आखिर में आरटीओ प्रभारी और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
सीएम ने प्रदेश के सभी चेक पोस्ट को किया है बंद
बता दें कि मध्य प्रदेश में चेक पोस्ट पर होने वाली अवैध वसूली और भ्रष्टाचार रोकने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया था। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी चेक पोस्ट को बंद करने के आदेश दिए। इसके साथ ही सीएम यादव ने सख्त निर्देश दिए थे कि परिवहन विभाग को एक भी ऐसा कार्य नहीं करना है जिसकी शिकायत उनके पास पहुंचे। अगर फिर भी ऐसा हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।