इंदौर। शहर में हाल ही में हुए हुए नगर निगम पर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए वाटर केनन और लाठीचार्ज के खिलाफ दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शहर कांग्रेस द्वारा कमिश्नर ऑफ पुलिस को ज्ञापन दिया गया। नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व के शहर कांग्रेस ने यह ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस द्वारा नगर निगम पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी पर जिस तरह वाटर केनन और लाठिचार्ज किया गया है यह जानबूझकर भाजपा नेताओं और मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया गया है। यह आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि हमने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया है उसमें मांग की गई है कि दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाए। ये हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें लेकिन जिस तरह से पुलिसकर्मियों द्वारा व्यवहार किया गया है यह निंदनिय है।
बता दें कि इंदौर नगर निगम में पिछले दिनों फर्जी बिल के साथ कुछ अन्य घोटालों का खुलासा हुआ है। इसके विरोध में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था। प्रदर्शन का आयोजन नगर निगम कार्यालय के पास किया गया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने निगम परिसर में घुसने का प्रयास किया। इन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। इसके लिए वाटर केनन का सहारा लिया गया था।