नेता प्रतिपक्ष चौकसे का आरोप, पिछले 2 वर्षों में महापौर के नेतृत्व में शहर की हालत हुई बद से बदतर

नगर निगम घोटालों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, वाटर केनन से मीडियाकर्मी भी हुए घायल

घायल कांग्रेस नेता और मीडियाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती किया गया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल

इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में नगर निगम इंदौर कार्यालय के बाहर कांग्रेस द्वारा पुरजोर तरीके से प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को बढ़ता देख सुरक्षा में खड़े हुए पुलिसकर्मियों द्वारा वाटर केनन से भीड़ को तीतर-बितर किया गया। कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी पर भी वाटर केनन का उपयोग किया गया जिससे मीडियाकर्मी भी घायल हो गए थे।

पिछले दिनों नगर निगम में महापौर द्वारा बजट पेश किया गया था जिसमें जलकर के साथ ही अन्य करों में भी बढ़ोतरी की गई थी। उस दौरान हवाला दिया गया था कि 15 साल के बाद नगर निगम ने अपने बजट में नाममात्र का कर बढ़ाया है लेकिन कांग्रेस ने इसी को मुद्दा बनाते हुए पूरी तरह से कल सुबह से ही प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य जिलों के भी कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए थे।

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में महापौर जी के नेतृत्व में शहर की हालत हर क्षेत्र में बद से बदतर हुई है। 90 प्रतिशत लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। कई सड़के अधूरी बनी हुई है। जगह-जगह गड्डे है। उन्होंने आगे बताया कि पहले ही महंगाई काफी बढ़ रही है और उसके बाद जिस तरह से शहर पर नए कर लगाकर दोहरी मार की जा रही है इससे जनता आहत है और कांग्रेस जनता के साथ हमेशा इस तरह का प्रदर्शन करती रहेगी।

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान वाटर केनन की मशीन से पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर छिड़काव किया गया। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वाटर केनन संचालक द्वारा प्रदर्शन को दूर से कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी पर भी छिड़काव किया गया जिसके कारण वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अन्य मीडियाकर्मी और कांग्रेस के भी कई नेता इस प्रदर्शन में घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

#indore #IMCindore #IMCindoreScam #nagarnigamindore #chintuchouksey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *