खासकर पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश के दोनों हिस्सों में भारी बारिश देखी जाएगी
नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है
भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश ने मौसम की रंगत बदल दी है। मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में कहीं-कहीं पर ज्यादा बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में 11 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। खासकर पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश के दोनों हिस्सों में भारी बारिश देखी जाएगी। मध्य प्रदेश में अभी तक नॉर्मल के मुकाबले 4 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
वहीं बुधवार को भोपाल, ग्वालियर, दमोह, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी और शिवपुरी में तेज बारिश हुई। हालांकि कई जिलों में तेज धूप भी खिली। इस कारण पारे में 4.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। रीवा और दमोह में पारा 37 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। सतना, टीकमगढ़, खजुराहो और नौगांव में तापमान 36 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया। भोपाल में 33.6 डिग्री, इंदौर में 30.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.3 डिग्री, जबलपुर में 34.6 डिग्री और उज्जैन में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ऑल इंडिया वेदर अपडेट के मुताबिक, दक्षिण गुजरात तट से लेकर केरल तट तक एक ट्रफ लाइन एक्टिव है। वहीं मानसून की लाइन जैसलमेर, अजमेर, गुना, सतना और जमशेदपुर से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में भी झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 11 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर, पांढुणा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।