हम पांच फीट लंबे पेड़ लगा रहे है, ताकि वे शत-प्रतिशत जीवित रहे- कैलाश विजयवर्गीय
धरती मां की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती है। इसका हमें मौका मिला है- सुमित्रा महाजन
हमारा इंदौर आने वाले पांच सालों में हरियाली में भी नंबर वन बनेगा- पुष्यमित्र भार्गव
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 9 जुलाई मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 51 लाख पौधे लगाने के अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में हिस्सा लेकर कहा कि यह अभियान देश को प्रेरणा देगा। इंदौर पहुंचने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव आदि ने लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। रेसीडेंसी कोठी इंदौर में संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सौजन्य भेंट की।
लोकसभा अध्यक्ष पितृ पर्वत भी पहुंचे और यहां उन्होंने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं नागरसिंह चौहान के साथ वृक्षारोपण किया इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
वृक्षारोपण के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इंदौर में हरियाली की पहल एक मिसाल बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के देशों को दिशा दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुरूप जीवन शैली होना चाहिए। जी-20 देशों ने इसे जन आंदोलन बनाने की बात कही। हम धरती को मां कहते है। पेड़ों की पूजा करते है। अब यह संस्कृति और संस्कारों को दूसरे देशों में ले जाना है। हमारी आने वाली पीढ़ी पर्यावरण के प्रति समर्पित होगी तो प्रकृति के प्रति दुनिया की चिंता कम होगी। बिरला ने कहा कि मध्य प्रदेश वनों की धरती हुआ करता था, इंदौर के आसपास घने वन हुआ करते थे। अब इंदौर का अभियान देश में जन चेतना का आंदोलन बने।
इंदौर शहर 51 लाख पौधे रोपकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम जो पेड़ लगा रहे है, उस पर लोग शंका करते है कि बाद में उनका ध्यान कौन रखेगा, लेकिन हम पांच फीट लंबे पेड़ लगा रहे है, ताकि वे शत-प्रतिशत जीवित रहे। भाजपा के मध्य प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि जीवन वृक्ष के कारण है, ज्यादातर लोगों को ज्ञान की प्राप्ति वृक्ष के नीचे ही हुई है। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि धरती मां की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही हो सकती है। इसका हमें मौका मिला है। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान को इंदौर सार्थक कर रहा है। इंदौर हरियाली में पीछे है, लेकिन आने वाले पांच सालों में हरियाली में भी नंबर वन बनेगा। बता दें कि इस अभियान के अंतर्गत इंदौर शहर 51 लाख पौधे रोपकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है।