सब्जियों के दाम में भारी बढ़ोतरी, टमाटर 100 से 150 रुपए किलो तक पहुंचा

हरी सब्जी के दाम भी पहुंचे हैं आसमान पर, आम आदमी के किचन का बजट हुआ प्रभावित

बारिश के दिनों में टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियों के दामों में और भी उछाल आएगा

वैसे तो महंगाई से हर एक व्यक्ति परेशान है लेकिन आम आदमी दैनिक जीवन के खाद्य पदार्थों के भाव बढ़ जाने से ज़्यादा प्रभावित हो जाता है। वर्तमान में देश में सब्जी के दाम अचानक सातवें असमान पर पहुंच गए हैं। 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला लाल टमाटर 100 रुपए किलो तक पहुंच गया है, 120 रुपये किलो बिकने वाला हरा मटर अब 200 रुपए किलो तक बिक रहा है। इसके अलावा कई हरि सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले 200 रुपये किलो बिकने वाली अदरक 300 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। वही 40 रुपये किलो वाली बिकने वाली गोभी 60 रुपये किलो तक मंडी में बिक रही है। अचानक बढ़ते सब्जी के दामों से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में सब्जी खरीदने पहुंच रहे व्यक्ति बढ़ते सब्जी के दाम सुन हैरान हैं। महंगाई के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण घर का गुजारा कर पाना काफी मुश्किल हो चुका है, जहां टमाटर अब अपना असली लाल रंग दिखाने लगा है, वहीं अन्य सब्जी भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रही है।

एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि सब्जी के बढ़ते दामों के कारण मंडी में सब्जी कम पहुंच रही है, जिस वजह से सब्जी के दामों में काफी इजाफा हो रहा है। टमाटर 80 रुपए प्रति किलो, मटर 200 रुपए प्रति किलो, अदरक 300 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है, मंडी में ग्राहक भी काफी कम आ रहे हैं क्योंकि सब्जी महंगी हो गई है। जिस कारण लोग सब्जी लेने कम संख्या में मंडी में पहुच रहे हैं।

इंदौर में भी सब्जियों के दाम आसमान पर

इंदौर में भी सब्जी के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। बारिश का मौसम आते ही सब्जियों के भी बढ़ने लगे हैं। इसकी शुरुआत टमाटर से हुई। पहले 40 से 50 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 से 150 रुपए तक पहुंच गया है। इसी तरह प्याज 40 से 50 रुपए किलो, हरा धनिया 100 रुपए किलो, भिंडी-करेला 50 रुपए किलो, मेथी 80 रुपए किलो, आलू 30 से 40 रुपए किलो, हरी मिर्ची 150 रुपए किलो हो गई है। इसके अलावा गोभी, पत्ता गोभी सहित अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं।

सब्जी कारोबारियों का कहना है कि धूप और फिर बारिश की वजह से टमाटर की फसल प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से भाव बढ़ रहे हैं। अगस्त में नई फसल आने के बाद ही टमाटर के दामों में राहत मिलेगी। सब्जी व्यापारियों के अनुसार बारिश के दिनों में टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियों के दामों में और भी उछाल आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *