दिल्ली से लेकर मुंबई तक हुआ टीम इंडिया का भव्य स्वागत

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया टी20 विश्व कप विजेता टीम का स्वागत

मरीन ड्राइव से एक खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी

बीसीसीआई ने विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए वानखेड़े में सम्मान समारोह आयोजित किया था

टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया देश लौट चुकी है। गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ का दिल्ली में भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद सभी खिलाड़ी और स्टाफ मुंबई पहुंचे। मुंबई में एयरपोर्ट से ही भारी भीड़ उनके स्वागत के लिए जमा थी। फिर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ मरीन ड्राइव से एक खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ जश्न मनाने के लिए मौजूद थी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए वानखेड़े में सम्मान समारोह आयोजित किया था।

विक्ट्री परेड के दौरान रोहित और विराट ने एकसाथ ट्रॉफी पकड़कर फैंस को दिखाया। यह बहुत ही खास लम्हा रहा। इन दोनों ने बारबाडोस में भी एक साथ ट्रॉफी उठाई थी। लेकिन भारतीय फैंस इसका दीदार नहीं कर सके थे। अब उन्होंने उस लम्हे को यहां पर भी बनाया। रोहित और विराट के बस पर ट्रॉफी को उठाते ही फैंस ने जबरदस्त चीयर किया और दोनों का उत्साह बढ़ाया।

टी20 विश्व कप जीत में रोहित और विराट का महत्वपूर्ण योगदान रहा

भारत के टी20 विश्व कप जीत में रोहित और विराट दोनों का योगदान रहा है। रोहित ने जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फिर सेमीफाइनल में महत्वपूर्ण रन बनाए, वहीं विराट ने फाइनल में अहम पारी खेली। हालांकि, फाइनल के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया।

भावुकता के पल में दोनों खिलाड़ी गले मिले

टी20 विश्व कप की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमे रोहित शर्मा और कोहली एक साथ हाथ में तिरंगा लेकर खड़े हैं। इसे लेकर जब कोहली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैं इंटरनेट ब्रेक करने के बारे में नहीं जानता, लेकिन 15 साल के करियर में मैंने रोहित को इतना भावुक होते हुए नहीं देखा। मैं ड्रेसिंग रूम में जा रहा था और रोहित बाहर निकल रहे थे। दोनों भावुक थे और हमने एक दूसरे को गले लगाया। वह पल मेरे लिए खास रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *