20 जून को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव, भाजपा का ही होगा स्पीकर
मोदी के तीसरे कार्यकाल में पहली बार मिलेगा विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष का पद
नई दिल्ली। कल पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल का बंटवारा किया। कई पुराने मंत्रियों के पद रिपीट हुए तो कई नए सांसदों को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली। मंत्रिमंडल के वितरण के बाद अब लोकसभा सत्र का इंतज़ार था। यह इंतज़ार भी अब खत्म हो चुका है। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 18 जून से शुरू हो सकता है। इसकी शुरुआत नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ से होगी। शुरुआती दो दिन चुने गए 543 सांसदों को प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाएंगे। जबकि 20 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। अगले दिन 21 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। हालांकि अभी पूरे कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इस बार विपक्ष मजबूत दिखाई देगा
इस बार संसद में विपक्ष का प्रतिनिधित्व बढ़ा हुआ नजर आएगा और ऐसा करीब 10 साल बाद हो रहा है। साथ ही मोदी के तीसरे कार्यकाल में पहली बार विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष का पद मिलेगा। स्पीकर पद इस बार भी भाजपा अपने पास ही रखेगी। ये अभी तय नहीं हुआ है कि भाजपा पूर्व स्पीकर ओम बिरला पर दोबारा भरोसा जताएगी या कोई नया चेहरा प्रस्तुत करेगी। गौरतलब है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुमित्रा महाजन तो दूसरे कार्यकाल में ओम बिरला को मौका मिला था। महाजन 2019 का चुनाव नहीं लड़ी थीं, जबकि बिरला राजस्थान की कोटा सीट से चुनाव लड़े और जीतने में सफल रहे हैं। हालांकि खबर तो यह भी थी कि टीडीपी स्पीकर का पद अपने लिए मांग रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सहयोगी को मिल सकता है डिप्टी स्पीकर का पद
डिप्टी स्पीकर का पद बहाल होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस कायम है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा इस बार यह पद अपने किसी सहयोगी दल को दे सकती है। पहले कार्यकाल में पार्टी ने यह पद अपनी सहयोगी अन्नाद्रमुक को दिया था।
बता दें नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के अलावा भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल हुए थे।