देर रात थाने के निरीक्षण को पहुंचे डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा,रजिस्टर जांचा, हथियारों का रखरखाव भी देखा

पुलिस उपायुक्त जोन- 02 इंदौर अभिनव विश्वकर्मा द्वारा पुलिस थाना कनाड़िया का आकस्मिक निरीक्षण

अच्छा काम पाए जाने पर दो अधिकारियों को इनाम एवं कार्य में लापरवाही करने पर कुछ कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया

इंदौर। 9 जून को देर रात पुलिस उपायुक्त अभिनव विश्वकर्मा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, वारंट की तामिली, फरियादियों का एमएलसी रजिस्टर, गुंडा फाइल, निगरानी बदमाश फाइल, विवेचकगण की केस डायरी, मर्ग डायरी का बारीकी से परीक्षण किया गया। इस दौरान अच्छा काम पाए जाने पर दो अधिकारियों को इनाम दिया गया एवं कार्य में लापरवाही करने पर कुछ अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए।

किसी को प्रोत्साहन मिला तो किसी को हिदायत मिली

औचक निरीक्षण के दौरान थाने पर उपस्थित फरियादियों की सुनवाई की, हवालात, माल खाना चेक किया तथा ड्यूटी के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से राइफल/पिस्टल का खोलना जोड़ना भी चेक किया गया। सही कार्रवाई करने पर प्रोत्साहित किया तथा जो कार्रवाई नहीं कर पाए उन्हें हिदायत दी गई। गुंडों एवं निगरानी बदमाश की गुजर बसर चेक करने में अधिकारियों द्वारा जारी दर्ज रिपोर्ट को चेक किया गया तथा जो निष्क्रिय गुंडा/निगरानी बदमाशों का वर्ग बदलने तथा सक्रिय गुंडे निगरानी बदमाशों की फ़ाइल खोलने के निर्देश दिए गए एवं गैंग हिस्ट्री शीट बदमाशों की फ़ाइल खोलने के भी निर्देश दिए गए। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाने की कार्रवाई एवं कार्यप्रणाली को 2 घंटे से अधिक समय तक चेक किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह एवं थाना प्रभारी कनाड़िया केपी यादव भी उपस्थित थे।

बता दें कि डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उनके मार्गदर्शन में टीम मजबूत हुई है। समय-समय पर वे अचानक से थानों का निरीक्षण करते रहे हैं इसीलिए थानों की व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। साथ ही उनकी हिदायतों पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने हमेशा ध्यान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *