चुनाव खत्म होते ही आम जनता पर महंगाई की मार! देशभर में अमूल दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

अमूल गोल्ड दूध में बढ़ोतरी के अलावा अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ

अमूल ने कहा- बढ़े हुए दाम सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है

नई दिल्ली। देशभर में अमूल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अमूल गोल्ड दूध में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के अलावा अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। दूध की कीमत में यह बढ़ोतरी आज से लागू हो जाएगी।

दूध के दाम में बढ़ोतरी पर क्या बोले अमूल के अधिकारी

अमूल ने कहा कि बढ़े हुए दाम सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है। फरवरी 2023 से दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए बढ़ोतरी जरूरी थी। अमूल का दावा है कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कोस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से दाम बढ़ाया गया। पिछले साल अमूल के दूध संघों ने किसानों के दामों में औसतन 6-8% बढ़ोतरी की थी। अमूल की पॉलिसी के अनुसार, ग्राहकों के दिए 1 रू में से 80 पैसे दूध उत्पादनकर्ता को जाते हैं।

फरवरी- 2023 में बढ़ाए गए थे दूध के दाम

अमूल ने दूध की कीमतों में 15 महीने बाद बढ़ोतरी की है। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर अमूल ने कहा था कि- पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत ही करीब 20% बढ़ चुकी है। इनपुट लागत में बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियन ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 8-9% की बढ़ोतरी की है।

बता दें कि अमूल भारत में एक घरेलू नाम है। यह भारत के सुपर ब्रांड्स में से एक है। मिल्क सेक्टर में यह देश का सबसे प्रसिद्ध ब्रांड है। अमूल ने भारत में ‘श्वेत क्रांति’ लाने में भी बहुत बड़ी भागीदारी निभाई है। इसकी कामयाबी से भारत में बड़े पैमाने पर डेयरी सहकारी समितियों का प्रसार हुआ और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *