कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में 8 विकेट से हराया
हैदराबाद ने बनाया आईपीएल फाइनल का सबसे छोटा स्कोर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल- 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कोलकाता तीसरी बार आईपीएल की चैंपियन बनी है। फाइनल मैच में केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 26 बॉल पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा, गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने 3 विकेट लिए।
केकेआर ने आसानी से चेज किया स्कोर
टॉस जीतकर बैटिंग कर रही हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए, जबकि ऐडन मार्करम ने 20 रन की पारी खेली। अभिषेक शर्मा 2, ट्रैविस हेड 0 और राहुल त्रिपाठी 9 रन पर आउट हुए। नितिश रेड्डी 13 और हेनरिक क्लासेन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले। जवाबी पारी में कोलकाता से वेंकटेश अय्यर ने 26 बॉल पर नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 बॉल पर 39 रन बनाए। पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिए।
कोलकाता ने 10 साल बाद जीता खिताब
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद खिताब जीता है। पिछली बार कोलकाता 2014 में चैंपियन बनी थी। चेपॉक मैदान पर रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता ने 114 रन का टारगेट 10.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया।
गंभीर ने निभाया केकेआर की जीत में अहम रोल
केकेआर को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर ने इस बार अपनी मेंटोरशिप से टीम को जीत दिलाई। उन्होंने एक बार फिर नरेन को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर भेजने का फैसला लिया, जबकि खराब दौर से गुजर रहे स्टार्क पर भरोसा बरकरार रखा। गंभीर के टीम में शामिल होने का असर केकेआर के प्रदर्शन पर भी पड़ा। गंभीर ने पहले अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 में टीम को आईपीएल का खिताब दिलाया और अब मेंटर के तौर पर जिस सीजन वह टीम से जुड़े उसी सत्र में कोलकाता ने अपना खिताब सूखा समाप्त किया। गंभीर के अलावा टीम के कोच चंद्रकांत पंडित का भी टीम की सफलता में अहम योगदान रहा, जिनकी गिनती घरेलू क्रिकेट में सबसे सफल कोच में होती है।
आईपीएल जीतने वाली टीम को मिले 20 करोड़ रुपये
इस बार का पुरस्कार समारोह कुछ विशेष रहा क्योंकि बीसीसीआई ने पहली बार पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड देने का फैसला किया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम ने यह पुरस्कार जीता जिन्हें ईनाम के तौर पर 50 लाख रुपये मिले। पिछले दो वर्षों की तरह इस साल भी आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए गए। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम की इनामी राशि में भी कोई इजाफा नहीं हुआ है। पिछले साल यह राशि 12.5 करोड़ रुपये थी, जिसे उतना ही रखा गया है। कोलकाता को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया।
हर्षल पटेल को पर्पल कैप और विराट कोहली को ऑरेंज कैप
- पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)- हर्षल पटेल (24 विकेट)- 10 लाख रुपए और पर्पल कैप
- ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) – विराट कोहली (741 रन)- 10 लाख रुपए और ऑरेंज कैप
- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नारायण- 10 लाख रुपए और ट्रॉफी