सीबीएसई ने जारी किया 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट

12वीं में 87.98% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल की तुलना में पासिंग परसेंटेज 0.65% बढ़ा है

सीबीएसई क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेंद्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है

स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट्स में इस बार लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई है। इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देशभर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में 1,16,145 स्टूडेंट्स ने 90% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, जो उत्तीर्ण हुए कुल स्टूडेंट्स का 7.16% है।

इस बार भी मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी

पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट ना जारी करने का फैसला किया था। इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा। बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए फाइनल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट में मिलकर सभी सब्जेक्ट में ओवरऑल 33% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *