कांग्रेस बोली- भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या, भाजपा बोली- मोदीजी से प्रभावित होकर कांग्रेसी भाजपा में आ रहे

इंदौर की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

चिंटू चौकसे बोले- किसी की हिम्मत नहीं जो उनके पास पार्टी बदलने के लिए बात करने आए

गौरव रणदिवे बोले- भाजपा की रीति-नीति और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से दूसरे दल के लोग प्रभावित हो रहे

इंदौर की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक तरफ कांग्रेस भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगा रही है तो वहीं भाजपा कह रही है कि मोदीजी से प्रभावित होकर कांग्रेसी भाजपा में आ रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के अंतर्गत इंदौर में होने वाले मतदान के पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों की फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है। यहां तक की कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भी नामांकन वापस लेकर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेसी जहां भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं का कहना है कि राम मंदिर और मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। अन्य सब मुद्दों के बीच इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 2 के कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने एक सवाल के जवाब में जमकर गुस्सा दिखाया। कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे का कहना था कि किसी की हिम्मत नहीं जो उनके पास पार्टी बदलने के लिए बात करने आए।

वहीं, दूसरी ओर इंदौर नगर के भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने मीडिया के सामने कहा कि हम किसी के पास नहीं जा रहे हैं। भाजपा नगर अध्यक्ष के अनुसार भाजपा की रीति नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से दूसरे दल के लोग प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराया इससे नाराज होकर काई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

बता दें कि आगामी 13 मई को इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला के साथ जाकर अपना नामांकन पत्र निकाल लिया। अब बिना कांग्रेस के भाजपा और दूसरे दल आपस में चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर हर दिन कोई ना कोई नेता बीजेपी में शामिल हो रहा है ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *