भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, वरुण चक्रवर्ती रहे इस मैच में हीरो

वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की पारी खेली

भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को होगा

कल के मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया। श्रेयस अय्यर की बेहतरीन बैटिंग के बाद भारतीय गेंदबाजों ने मजबूती से काम किया। इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती के सामने कीवी बल्लेबाजों ने घुटने टेंक दिए। एक वक्त में मुकाबला जीतती दिख रही कीवी टीम, भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से मुकाबला हार गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 205 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने ये मुकाबला 44 रनों से अपने नाम कर लिया है। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट अपने नाम किए।

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। भारत का ग्रुप चरण में अजेय अभियान जारी रहा और टीम ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए इस चरण का अंत किया। भारत के लिए वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। यह किसी भारतीय गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वरुण का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला ही मैच था और वह चमक बिखेरने में सफल रहे।

भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन ने 81 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड एक समय अच्छी स्थिति में था, लेकिन वरुण ने दमदार प्रदर्शन कर भारत के पक्ष में रुख पलट दिया। भारत की ओर से वरुण के अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *