एक अप्रैल से बदल जाएंगे कई बड़े नियम, हमारी जेबों पर पड़ेगा बड़ा असर

नई दिल्ली। एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है। नए वित्तीय वर्ष से कुछ नियम भी नए आ जाते हैं। इस बार कुछ नियमों की वजह से आपकी जेब पर भी बड़ा असर पड़ने वाला है। मसलन एटीएम से अधिक बार पैसे निकालने पर आपको 17 की जगह 19 रुपये चार्ज देना होगा। ऐसे ही अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस को लेकर भी बदलाव किए गए हैं।

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल एंड गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं और 1 अप्रैल, 2025 को भी इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सीएनजी और पीएनजी की कीमतों के अलावा एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के भाव में भी संशोधन किया जाता है और 1 अप्रैल 2025 को इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। सीएनजी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जहां आपके वाहन पर होने वाले खर्च में इजाफा या राहत पहुंचाने वाले होंगे, तो एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी से हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।

क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी हो रहा है बदलाव

1 अप्रैल 2025 से क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी बदलाव हो रहा है, जो इनपर मिलने वाले रिवॉर्ड से लेकर अन्य सुविधाओं पर असर डालेंगे। अप्रैल महीने की पहली तारीख से भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य कई बैंक ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम संशोधित करने जा रहे हैं। बैंक द्वारा खाताधारक के मिनिमम बैलेंस के लिए सेक्टर वाइज आधार पर नई लिमिट तय होगी और न्यूनतम बैलेंस खाते में न होने की स्थिति में फाइन लगाया जा सकता है।

विदेश पैसे भेजने पर लागू होगा यह नियम

आरबीआई की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम के अंतर्गत 1 अप्रैल 2025 से विदेश में पढ़ रहे बच्चों के लिए फीस या अन्य खर्चों के लिए 10 लाख रुपये तक भेजते हैं तो आपको कोई टीडीएस नहीं देना होगा। वर्तमान में चिकित्सा और शिक्षा के लिए विदेश में 7 लाख रुपये से ज्यादा भेजने पर 5% का टीडीएस देना पड़ता था।

करदाताओं को मिलेगी कमाई पर ज्यादा छूट

नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार ने बजट में टैक्स से जुड़े कई ऐलान किए थे। न्यू इनकम टैक्स रिजिम के अंतर्गत अभी 7 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता है। लेकिन अब यह सीमा बढ़ाई गई है। पहले 15 लाख से ज्यादा कमाने वालों को 30% का टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब 14 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों को 30% का टैक्स चुकाना होगा।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी विशेष छूट

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार ने एफडी से ब्याज पर बड़ी राहत दी है। 1 अप्रैल से टीडीएस की छूट की सीमा सीनियर सिटीजन के लिए जाएगी। अभी तक छूट की सीमा 50,000 रुपये थी। लेकिन इसे बढ़ाकर 2 गुना यानी 1 लाख रुपये कर दिया गया है। यानी अब सीनियर सिटिजन की एफडी या आरडी से प्राप्त 1,00,000 रुपये तक ब्याज के आय पर टीडीएस नहीं लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *