भारत से बार-बार मुँह की खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कश्मीर का मुद्दा उठाया। इस बात पर उन्हें भारत के स्थाई प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने करारा जवाब दिया।
पाक को पीओके छोड़ना होगा
हरीश ने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि जिस पीओके में बैठा है, उसे छोड़ना ही होगा। अगर पाकिस्तान शांति चाहता है तो उसे पहले आंतकवाद और नफरत फैलाना बंद करना होगा। पाकिस्तान बार-बार हमारे जम्मू और कश्मीर पर बेबुनियाद और अनावश्यक बयान देता है। ऐसे बयान न तो पाकिस्तान के झूठे दावों को सही ठहरा सकते है, न ही आंतकवाद फैलाने की उसकी नीति को। हरीश ने पाक को सलाह दी कि वह अपनी छोटी सोच और देश को बांटने वाली नीतियों को छोड़कर शांति की दिशा में कदम बढ़ाए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।
शांति का माहौल बनाएं रखें पाक
गौरतलब है कि यह बैठक संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों की प्रभाव क्षमता बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी। भारत ने पाक को सलाह दी कि वह इस मंच का ध्यान भटकाने और अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने कि कोशिश न करें। हरीश ने कहा कि भारत इस मंच पर पाक के दावों का विस्तार से जवाब देने से परहेज करेगा। भारत का इस मामले पर रुख स्पष्ट है और वह पाक के भ्रामक प्रचार में नहीं फंसेगा। भारत ने यब भी कहा कि वह पाक से अच्छे रिश्ते चाहता है, पर यह जिम्मेदारी पाक की है कि वह आंतकवाद खत्म करें और शांति का माहौल बनाएं।