भोपाल। मध्य प्रदेश में बड़े अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। कुछ ही दिन पहले बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे इस बार बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के साथ-साथ नवीन पद स्थापना की गई है। मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। पिछले कई दिनों से इस सूची को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन अब यह सूची जारी हो गई है। जानकारी के अनुसार, यह तबादला प्रक्रिया पहले ही तय हो चुकी थी, लेकिन भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया था।
1992 बैच के आदर्श कटिहार जो कि वर्तमान में विशेष पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल में थे, उन्हें विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है। इसके अलावा 1993 बैच की सोनाली मिश्रा जो कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संचालक मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भंवरी भोपाल के पद पर अतिरिक्त प्रभार में थीं, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
1993 बैच के रवि कुमार गुप्ता जोकि संचालक खेल एवं युवा कल्याण में पदस्थ थे, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है। 1993 बैच के संजीव शमी जो अभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल में स्थानांतरित किया गया है।
1994 बैच के आशुतोष राय जो कि अभी तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अग्निशमन सेवाएं भोपाल मुख्यालय में संभाल रहे थे, उन्हें अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हजार पुलिस मुख्यालय भोपाल में स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही 1994 बैच के राजा बाबू सिंह जो अभी तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है।