शनिवार रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे पब बंद करवाने, विजय नगर चौराहे पर किया प्रदर्शन, बड़ी संख्या में था पुलिस बल तैनात

कार्यकर्ताओं ने विजय नगर पर प्रदर्शन किया और सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया

अफसरों ने प्रदर्शनकारियों को तय समय पर पबों और क्लबों को बंद कराने का दिया आश्वासन

इंदौर। महाशिवरात्रि पर इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में स्थित काली मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हो रहा था। इस बीच पुलिस प्रशासन ने निर्देश का हवाला देकर भजन संध्या को बंद करा दिया गया था। इस दौरान मंदिर के पुजारी और सभी भक्त नाराज हो गए थे। पुलिस और भक्तों के बीच इस विषय को लेकर बहस भी हुई। नाराज भक्तों ने पास ही संचालित हो रहे पब में घुसकर हनुमान चालिसा का पाठ कर विरोध जताया था। इस घटना के बाद भक्तों ने शनिवार को प्रदर्शन की घोषणा की थी।

शनिवार यानी कल रात इंदौर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता देर रात तक संचालित पब को बंद कराने निकले। वे विजयनगर चौराहे पर जमा हुए। यहां उन्होंने प्रदर्शन किया और सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित भी हुआ। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने थाने में ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि रात में पबों को तय समय में बंद कराया जाए, नहीं तो हम फिर आंदोलन करेंगे। विजय नगर चौराहे पर प्रदर्शन को देखते हुए तीन थानों की फोर्स का तैनात किया गया था। अफसरों ने प्रदर्शनकारियों को पबों और क्लबों को बंद कराने का आश्वासन दिया।

काली मंदिर के पुजारी राहुल ने बताया कि “महाशिव रात्रि पर मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था। रात करीब 10.45 बजे विजय नगर थाने से पुलिसकर्मी आए तो भजन बंद करवा दिए। पूछने पर प्रशासन के आदेश का हवाला दिया। जबकि इसी क्षेत्र में देर रात पब और क्लब संचालित होते हैं, बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। इसके बाद रात करीब 11.20 बजे हम सभी पास के एक पब में पहुंचे। यहां पर हनुमान चालिसा का पाठ किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *