उज्जैन। उज्जैन के चक्रतीर्थ शमशान घाट पर स्थित विक्रांत भैरव के मंदिर का एक विवादास्पद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति, जो अघोरी का वेश धारण किए हुए है, भगवान विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर चढ़कर सिगरेट पीता नजर आ रहा है। वह अपने आपको ‘पुष्पाराज’ बताता है और किसी के सामने न झुकने की बात करता है।
इस वीडियो को देखकर बाबा बम बम नाथ के अनुयायी सक्रिय हुए और उन्होंने अघोरी को ढूंढ निकाला। अनुयायियों ने पहले उसे पीटा और फिर बाबा बम बम नाथ के सामने झुकने पर मजबूर किया। अघोरी, जिसका असली नाम यशवंत है, ने अपने कृत्य पर माफी मांगी।
इस घटना के दौरान शमशान घाट पर हंगामा मच गया, जहां कई लोग उपस्थित थे। अघोरी शुरुआत में अपनी गलती मानने को तैयार नहीं था, लेकिन जब अनुयायियों ने उसे उसकी वीडियो के बारे में बताया, तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई है।