चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मैच आज, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच को लेकर भारत-पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस एक्साइटेड हैं। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान, आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर भारत ने 2 अंक हासिल किए, मगर मेजबान पाकिस्तान को टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *