पीथमपुर में खड़े यूनियन कार्बाइड के कचरे के कंटेनर किए गए अनलोड

12 वाहनों में कचरे से भरे कंटेनरों को 42वें दिन उतारा गया

इन कंटेनरों में 337 टन रासायनिक कचरा भरा हुआ था

पीथमपुर। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे को पीथमपुर स्थित संयंत्र में लाकर निस्तारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए संयंत्र में खड़े 12 वाहनों में कचरे से भरे कंटेनरों को 42वें दिन गुरुवार को उतारा गया। इन कंटेनरों में 337 टन रासायनिक कचरा भरा हुआ था। इन्हें कलेक्टर, एसपी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उतारा गया। हालांकि निवासियों ने कचरे को जलाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया

संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के कंटेनर सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन करते हुए अनलोड किए गए हैं। इस प्रक्रिया में सभी को विश्वास में लेकर ही आगे बढ़ा जा रहा है। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में व्यापक रूप से जनजागरूकता अभियान चलाया गया है। संभागायुक्त दीपक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक अनुराग ने भी गत मंगलवार को पीथमपुर पहुंच कर जनसंवाद प्रक्रिया में भाग लिया था। इसके पूर्व संभागायुक्त दीपक सिंह ने इंदौर में भी विभिन्न मंचों पर निष्पादन की पूरी प्रक्रिया के सुरक्षित होने के संबंध में व्यापक रूप से जनसंवाद किया था। निष्पादन की कार्रवाई के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय में आगामी दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गुरुवार को पीथमपुर स्थित रामकी प्लांट का दौरा किया। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि प्रशासन ने पिछले कुछ दिनों से इस विषय पर सही जानकारी जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है। इसके बाद जन प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की गईं और अलग-अलग मंचों पर पूरी प्रक्रिया को समझाया गया।

कलेक्टर ने बताया कि कंटेनरों को ट्रॉली से जमीन पर उतारना आवश्यक था। आज की गई कार्यवाही से पहले जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। इस कार्रवाई के बारे में बताया गया। सभी ने इस पर सहमति दी। निर्णय लिया गया कि सभी की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ इस कार्रवाई को हम करेंगे। आज वही कार्रवाई रामकी इंडस्ट्री परिसर में चल रही है। जिसे सभी की सहमति से पूरा किया गया।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन में किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी न फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि प्लांट की 24 घंटे निगरानी की जा रही है, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसे कोई भी जनप्रतिनिधि देख सकता है।

कलेक्टर मिश्रा ने पीथमपुर की जनता, जनप्रतिनिधियों और मीडिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि संवेदनशील मुद्दे पर रखा गया धैर्य सराहनीय है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन इस मामले में जो भी निर्णय लेगा, वह पूरी पारदर्शिता के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *